मथुरा में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले मैं शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। यह याचिका श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने ईदगाह परिसर का ज्ञानवापी की तरह वैज्ञानिक तरीक़े से जाँच-पड़ताल की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी,
याचिका को खारिज करते हुये कहा कि इस मुक़दमे पर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है, अभी हम इस मामले में कोई दखल नहीं देंगे
क्या थी ये याचिका ?
यह याचिका श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी
इस याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट चाहता था की शाही ईदगाह का भी ज्ञानवापी की तरह वैज्ञानिक तरीक़े से जाँच-पड़ताल की जाये,
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया की श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले पर हाईकोर्ट पहले से ही सुनवाई कर रहा है