मेरठ : नाबालिग छात्रा का गैंगरेप, दरिंदों ने दी जान से मार देने की धमकी

नाबालिग छात्रा / महिला का गैंगरेप यौन उत्पीड़न आगरा घर बुलाकर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की नाबालिग छात्रा का हापुड़ के होटल में तीन दरिंदों ने गैंगरेप कर दिया। दरिंदों ने मुहं खोलने पर जाने से मार देने की धमकी दी।

जनपद मेरठ की नाबालिग छात्रा से हापुड के होटल में तीन युवकों ने गैंगरेप की संगीन घटना को अंजाम दे डाला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। जनपद मेरठ के एक गांव की नाबालिग किशोरी स्कूल में पढ़ाई करती है। एक युवक बहका फुसलाकर छात्रा को हापुड में मोदीनगर रोड पर स्थित एक होटल में ले आया। आरोप है कि वहां उसने अपने दो अन्य दोस्तों को भी बुला रखा था।

होटल में तीनों आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप की संगीन घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद आरोपी पीड़ित छात्रा को मुंह बंद न रखने पर जान से मारने की धमकी देते हुए होटल से फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर हापुड़ कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़िता के पिता ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि शनिवार को छात्रा को उसके गांव का ही आयुष बहला कर होटल में लेकर आया था। जहां उसने पहले से ही मौजूद अपने दो साथियों गौरव और रितिक के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाद दिया। गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है,आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

source by livehindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »