दिल्ली एनसीआर , गाजियाबाद में दीवाली पर आग से दहशत
यह भी पढ़ें : गोवर्धन पूजा 2023 : कब है 13 या 14 नवंबर ?
दिल्ली एनसीआर में दीपावली के दिन रात तक फायरवर्क्स देर रात तक इधर से उधर भागते ही रहे और दीपावली मनाने के दौरान गाजियाबाद के कई सोसाइटियों में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग की त्वरित पहुंचते ही कई जगहों पर आग बुझाई गई, विभिन्न स्थानों पर आग लगने के कारण भी अलग-अलग घटनाएं घटित हुईं, कहीं पटाखों से आग लगी और कहीं शॉर्ट सर्किट के कारण घरों में आग बढ़ गई। जिससे नुकसान हुआ, ख़ुशी की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : मथुरा के राया क्षेत्र में गोपाल पटाखा बाजार में लगी भीषड़ आग, वीडियो देखें
दीपावली मनाने के दौरान अकेले गाजियाबाद में लगभग विभिन्न जगह आग लगने की घटनाएं हुई। गाजियाबाद अग्निशमन विभाग को चार दर्जन से अधिक कॉल मिली। बता दें कि क्रॉसिंग रिपब्लिक की अजनारा सोसायटी में 11वें फ्लोर पर आग लग गई। यहां हाईराइज सोसाइटी की बालकनी में लगी भीषण आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। यहां घर में रखा सामान जल गया। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के गुलमोहर सोसायटी स्थित टॉवर तीन के थर्ड फ्लोर में आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा अधिकांश सामान जल गया। वहीं, वैशाली अपेक्स सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई। यहां लोगों ने आग बुझाने की कोशिश। आग लगने से घर में रखा सामान जल गया।
यह भी पढ़ें : मथुरा मुकुट व्यापारी के घर में हुई लूट के मामले में मास्टर मास्टरमाइंड मोसिन खान गिरफ़्तार, वीडियो देखें