टीम भारत ने जोहानिसबर्ग में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
इंडिया vs दक्षिण अफ्रीका मैच : जोहानिसबर्ग स्टेडियम में टीम इंडिया ने मुक़ाबले में बड़े प्रभावशाली ढंग से जीत हासिल की। इस मैच में जीत के हीरो, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, आवेश खान और अर्शदीप सिंह रहे।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : नागपुर फैक्ट्री में विस्फोट से 6 लोगों की मौत, कई घायल
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।, जंहा टीम भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, टीम दक्षिण अफ्रीका को 27 ओवर में 10 विकेट लेकर 116 पर रोक दिया, वहीं टीम भारत ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर टीम दक्षिण अफ्रीका से मैच 8 विकेट से जीत लिया।
एक नजर टीम इंडिया की हाइलाइट्स पर
1- बल्लेबाजी
वही बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ ने 10 गेंद पर 05 रन, साई सुदर्शन ने 43 गेंद पर 55 रन, श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद पर 52 रन बनाये।
यह भी पढ़ें : IND v SA : अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
2- गेंदबाजी
गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाज बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर मैं 37 रन देकर 5 विकेट , आवेश खान ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए, वही कुलदीप यादव को 1 विकेट मिली।