झारखंड धनबाद की रहने वाली सरस्वती देवी ने तीस साल पूर्व एक प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता तब तक वह मौन व्रत धारण करेंगी।
आप को बता दें कि सरस्वती देवी ने तीस वर्ष पहले विवादित ढांचा गिरने के बाद से ही उन्होने मौन धारण कर लिया था सरस्वती देवी प्रभू श्री राम के मंदिर में विराजने को लेकर पिछले तीस साल से मौन धारण किये हुए हैं लेकिन अब वो घडी आ गयी है जब सरस्वती देवी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपना प्रण तोडेंगी, जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सरस्वती देवी ज्यादातर तीर्थ स्थलों पर ही रहती थी जोकि झारखंड की निवासी हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष है रामलला के मंदिर में विराजने को लेकर सरस्वती देवी ने तीस वर्ष पहले वहुत ही कठिन प्रण लिया था उन्होने ये भी कहा था कि जब तक मेरे प्रभू श्री राम अयोध्या राम मंदिर में विराजमान नही होते तब तक मैं मौन ही रहूंगी उनके छोटे बेटे ने हरिराम अग्रवाल ने बताया कि उनकी मा सरस्वती देवी ने पिछले तीस वर्ष से चुप्पी साध रखी है लेकिन अब अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को अपना प्रण तोडेंगी
यह भी पढ़ें : भारत के साथ विवाद के बीच मालदीव के नेता ने राष्ट्रपति मुइज्जू को हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी।
पूरे भारत देश के लिए एतिहासिक दिन होगा 22 जनवरी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत में बडी धूम मची हुई है भारत के एतिहासिक पन्नो में 22 जनवरी 2024 का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा क्योकि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभू श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे पूरे देश में चारों ओर उमंग ही उमंग है भगवान रामलला के विराजमान को लेकर पूरे भारत देश से भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं उधर सरस्वती देवी जोकि धनबाद के करमातांद की निवासी तीस साल बाद अपना मौन तोडेंगी और सबसे पहला शब्द सीताराम-सीताराम बोलेंगी
यह भी पढ़ें : AAP ने कांग्रेस को दिल्ली में 3 सीटों की पेशकश की, गुजरात में 1 और हरियाणा में 3 सीटें चाहती है : सूत्र
22 जनवरी को मंदिर में प्रभू श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम भगवान के नवनिर्माण किये गये मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एक बहुत बड़ा उत्सव आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी बडी जोर शोर से चल रही हैं प्रभू श्री राम की राम नगरी को फूलों और दीपों से सजाया जाएगा इस प्रोग्राम को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा के कड़े आदेश दिए है और अयोध्या के चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा बल तेनात किया गया है