उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दूसरे दिन भी गरजता रहा प्रशासन का बुल्डोज़र, कई दुकानों व मकानों को किया ध्वस्त…
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दीवानी कचहरी के सामने चौराहे गोंडा-लखनऊ राजमार्गपर अनेक दुकानों व मकानों पर गोंडा जिले के प्रशासन का बुल्डोज़र आज दूसरे दिन भी चलता रहा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर आज फिर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कई मकानों व दुकानों को ढहा दिया गया।
यह भी पढ़ें : व्यापारी ने अपने ही गांव के किसानों को लगाया करोड़ों का चूना
आपको बताते चले कि इस कार्यवाही के दौरान एक मकान ऐसा मिला जिसका 2-3 फ़ीट अवैध कब्ज़ा था , उस मकान के मालिक को उस अवैध कब्जे को स्वंम ही हटा लेने के लिए समय दिया गया है। खबर यह है कि इस जिले के दीवानी कचहरी चौराहे पर अनेक दुकानों व मकानों को अवैध रूप से वहां के लोगों ने पक्का बना लिया था, जो कि वह नजूल की भूमि थी। जिसको सुबह तहसील प्रशासन के अतरिक्त नगर पालिका तथा पीडब्ल्यूडी के साथ – साथ बहुत मात्रा मे कोतवाली पुलिस की निगरानी में बुल्डोज़र से दूकानों व मकानों को मिटटी में मिला दिया गया।
नोटिस का नहीं हुआ था कोई असर
प्रशासन का कहना है कि पिछले साल के जुलाई माह से ही लोगों को नोटिस भेजकर इस अवैध कब्जे की व अवैध कब्जे पर होने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गयी थी , फिर भी लोगों ने इस अवैध कब्जे को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इसी कारण मजबूर होकर पालिका व अन्य प्रशासन ने पूरे दल – वल के साथ प्रशासन ने वहाँ पर मार्किंग शेड व दूकान तथा मकान को छोड़कर बुल्डोज़र के द्वारा अवैध कब्जे को पूरा ढहा दिया गया।