पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया मिर्ज़ा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस से किया निकाह।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज ने अपने ही मूल की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुन लिया है उन्होंने एक समारोह में अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वंम ही इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। शोएब मलिक ने यह शादी ऐसे समय में की हैं जब उनके और सानिया मिर्जा के बीज में सब कुछ ठीक न चलने की खबरें लगातार सामने आ रहीं थी।
यह भी पढ़ें : इंदौर : नग्न कर उल्टा लटकाया, अनाथालय में 21 लड़कियों ने दुर्व्यवहार का आरोप
मलिक का है यह तीसरा निकाह
शोएब मलिक ने इससे पहले आयशा सिद्दीकी तथा भारतीय मूल की सानिया मिर्जा से शादी की थी लेकिन मलिक ने जब सनिया मिर्जा से 2010 में शादी की थी उस समय आयशा सिद्दीकी ने खुद सामने आकर ये बताया था कि वह उनकी पहली पत्नी है। और वह विना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं कर सकते है। उस वक्त शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी से किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार कर दिया था। लेकिन जब बात ज्यादा आगे बढ़ गयी तो उन्होंने सानिया से निकाह के बाद आयशा से तलाक ले लिया था और अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है।

सना जावेद भी हैं तलाकशुदा
जिस अभिनेत्री से मालिक ने शादी की है वह एक तलाकशुदा अभिनेत्री है उनका निकाह इससे पहले 2020 में उमैर जसवाल के साथ हुआ था लेकिन उन दोनों के रिश्ते ज्यादा दिनों तक ठीक नहीं रह सके और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। और दोनों ने अपने – अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरें हटा दी और फिर बाद में पता चला कि उन दोनों का तलाक हो गया है। पाकिस्तान की 28 साल की सना जावेद कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं, उन्होंने ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत अन्य कई फेमस शो किये हैं। इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।
सानिया मिर्जा पिता ने बताया, यह तलाक नहीं ‘खुला’ है
सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह तलाक नहीं है वल्कि यह एक ‘खुला’ है। आपको बताते चले कि खुला तथा तलाक में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता हैं, ‘तलाक’ वह होता है जिसमे मर्द (आदमी ) अलग होने का फैसला करता हैं और जिसमे औरत अलग होने का फैसला लेती हैं उसे ‘खुला’ कहा जाता हैं।
Trending Videos you must watch it
