मध्य प्रदेश : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमका, अब तक 8 लोगों की गयी जान, 74 लोग झुलसे ….

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, रुक-रुक कर हो रहे धमकों से कई घरों में भी लगी आग।

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जोरदार धमाके होने के साथ ही आग लग गयी। हादसे में अबतक लगभग 74 लोगों के झुलसने व 8 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है और उसमे कई लोगों के फसे होने की आशंका है। धमाकों की सूचना मिलते ही वहां का प्रसाशन मोके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल पहुंचने का कार्य शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मुद्दा : हिंदू पक्ष ने शेष तहखानों के एएसआई सर्वेक्षण की मांग

आस पास के घरों को कराया गया खाली
आपको बता दे कि धमाके इतने तेज थे कि आस पास के कई किलोमीटर तक इसकी गूँज सुनाई दी। धमको की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और वे अपने घरों से निकल बहार आ गए। मौके पर पहुंचे प्रसाशन ने भी आस पास के लगभग 80 से ज्यादा घरों को भी खाली करा दिया।

आपको बता दे कि इस घटना का विडिओ सामने आया है जोकि बहुत ही डरावना है इस विडिओ में आग की लपटे बहुत ऊंची ऊंची दिखाई दे रही है और वहाँ से लोग भी भागते हुए दिख रहे है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है और उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी  होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और AIIMS भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को भी कहा है। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी रहत के लिए भेजा जा रहा है।तथा राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
जो लोग घायल हुए है उनको तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर प्रसाशन पहुंच गया है और लोगों को हरसंभव राहत पहुंचने का कार्य कर रहा है।

CM : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एलान किया है कि जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी है उनके परिवार को 4 – 4 लाख रूपये कि धनराशि प्रदान की जाएगी और गंभीर रूप से घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी और मुख्यमंत्री ने एक अहम् जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों के बच्चों की पढाई का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। और उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटना फिर न हो इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाएगी।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »