मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक नाबालिक लड़के को फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलते- खेलते दो साल के बच्चे की मां से प्यार हो गया .घटना की जानकारी जब लगी तब दो साल के बच्चे को लेकर प्रेमिका अपना सामान बांधकर अपने प्रेमी यानी नाबालिक युवक के घर आ पहुँची।
यह भी पढ़ें : राशिफल 21 फरवरी 2024
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सचिन एवं सीमा हैदर जैसा एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां एक 17 वर्षीय युवक को ऑनलाइन खेल के जरिये दो साल के बच्चे की माँ से प्यार हो गया. मामले की सूचना तब लगी जब महिला अपने बच्चे और सामान के साथ नाबालिक युवक के घर आ पहुँची. जिसे देखकर परिवारीजन और गांव वाले दंग रह गये जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सीधी जिले का यह नाबालिक युवक ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था खेल के दौरान युवक को एक दो वर्ष के बच्चे की माँ से प्यार हो गया.और नाबालिक युवक और महिला पिछले दो वर्ष से एक दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों की एक दूसरे से लगातार बात हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला हैं कि महिला उत्तराखंड की रहने वाली है वहीं दूसरी ओर नाबालिक युवक मध्य प्रदेश के सीधी जिले के निवासी हैं जिनकी उम्र 17 वर्ष है.पिछले दो वर्षों से ऑनलाइन फ्री फायर गेम के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था मामले का खुलासा जब हुआ तब महिला अपने बच्चे को लेकर उत्तराखंड से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अपने प्रेमी के घर आ पहुँची.जिसे देखकर युवक के घर सोमवार को भीड़ इकट्ठा हो गयी और उसके घरवाले और गांव के लोग आश्चर्यचकित रह गये।
घटना की जानकारी सिहावल पुलिस को दी गयी और सिहावल पुलिस ने मामले की जांच के लिये दोनों को पुलिस चौकी बुलवाया और दोनों से पूछताछ की इसी के साथ दोनों का बयान लेने के बाद दोनों को समझाया और महिला 18 तारीख को वापस अपने घर चली गयी.इस घटना में महिला और युवक का नाम गोपनीय रखा गया है क्योंकि युवक अभी नाबालिक है.एएसपी ने कहा कि फिलहाल इस मामले यहीं सुलझा लिया गया है और सिहावल पुलिस ने दोनों के नाम गुप्त रखने की भी गुजारिश की है।
Trending Videos you must watch it