कृष्ण नगरी मथुरा के गोवर्धन में कोलकाता से आए श्रद्धालु परिवार से गोवर्धन इलाके में मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया था। इस मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर, जांच के आदेश दिए गए हैं।
देखें घटना का पूरा वीडियो : दरोगा ने श्रद्धालुओं के परिवार को पीटा, दीं गालियां | Mathura |
क्या है पूरा मामला?
बीते रविवार कोलकाता से एक परिवार सहित श्रद्धालु दर्शन करने गोवर्धन पहुंचे थे। घटना गोवर्धन कस्बा एवं थाना क्षेत्र के डीग अड्डा की है। यहां परिक्रमा मार्ग में वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा है। उनकी गाड़ी पुलिस बैरियर को क्रास करके आगे निकल गए। वंहा तैनात दरोगा ने गाड़ी को रोका। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। राजेश पाण्डेय का आरोप है कि जिसके बाद दरोगा ने महिला श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया। महिला श्रद्धालुओं ने भी दरोगा को पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। खींचतान में दरोगा की वर्दी फट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) त्रिगुण बिसेन ने सोमवार को बताया कि रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के निवासी राजेश कुमार पाण्डेय ब्रज दर्शन के लिए आए थे। उनके साथ उनके बेटे ऋषिकेश, पत्नी पल्लवी, बेटी अर्चना और प्राची भी थीं। उनके वाहन को गोवर्धन कस्बा एवं थाना क्षेत्र के डीग अड्डा पर रोका गया जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी , मारपीट और गाली-गलौज शुरू हो गई।
सड़क पर ही धरने पर बैठा नाराज परिवार
घटना से नाराज परिवार सड़क पर ही धरने पर बैठ गया। सूचना पर थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा मौके पर पहुंचे। वह श्रद्धालुओं को समझाने लगे। लेकिन, श्रद्धालु मानने को तैयार नहीं हुए। वह सड़क के बीच बैठकर हंगामा करने लगे। मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस की प्रतिक्रिया
अपर पुलिस अधीक्षक बिसेन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने प्रथम दृष्टया पूरे प्रकरण के लिए उप निरीक्षक राजकुमार के व्यवहार को वजह मानते हुए उसे निलंबित कर दिया और पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह को मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
Trending Videos you must watch it