आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद हो चुका है लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है मथुरा में लोकसभा का चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को संपन्न कराया जाएगा
यह भी पढ़ें : JEE Main 2024 : अप्रैल में होगी जेईई मेन परीक्षा, जल्द जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है यूपी के मथुरा में लोकसभा का चुनाव 26 अप्रैल को कराया जाएगा चुनाव आयोग द्वार मथुरा में दूसरे चरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा इस बार लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा यह चुनाव 20 मार्च से 4 जून के बीच में सम्पन्न कराया जाएगा 18 वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही मथुरा सहित देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
जानिए कब होगा मथुरा में लोकसभा चुनाव–
- चरण- दूसरा
- अधिसूचना- 28 मार्च
- नामांकन- 4 अप्रैल तक
- नामांकन पत्र जांच- 5 अप्रैल
- नाम वापसी- 8 अप्रैल
- मतदान- 26 अप्रैल
- मतगणना- 4 जून
मथुरा लोकसभा
- लोकसभा क्षेत्रः मथुरा
- वर्तमान सांसदः हेमा मालिनी
- कुल मतदाताः 1923619
- कुल पुरुष मतदाताः 1029052
- कुल महिला मतदाताः 894505
- वृद्ध मतदाता 70 से 120+ आयु वालेः 128821
Trending Videos you must watch it