ग्रेटर नोएडा: तीन युवकों ने युवती को कार में अगवा कर, दुष्कर्म करने की कोशिश

अप्राकृतिक यौन संबंध

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन युवकों ने मंदिर जाते समय एक युवती को कार में अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक जब वे युवक इस वारदात को अंजाम देने में असफल रहे तो उन्होने युवती को चलती कार से नीचे सड़क पर फेंक दिया. इस मामले में थाने में तीन लोगों के खिलाफ पीड़िता ने केश दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़ें : आतिशी का दावा- BJP में आओ या फिर जेल जाओ’, भाजपा ने भिजवाया ऑफर,आप के चार नेता जाएंगें जेल?

थाना दादरी क्षेत्र से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन युवकों ने मंदिर जाते समय एक युवती को कार में अगवा कर लिया फिर उसके बाद युवती के साथ बलात्कार करने की कोशिश की.सूत्रों के अनुसार जब वे युवक इस वारदात को अंजाम नही दे पाये तो तो उन्होने युवती को चलती कार से नीचे सड़क पर फेंक दिया. इस मामले में थाने में आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने केश दर्ज कराया है।

जानिये पूरी घटाना-यह घटना दादरी क्षेत्र की है जानकारी के मुताबिक पीड़िता थाना दादरी क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसके साथ आकाश और उसके दोस्त भद्दी हरकत करते हैं। उसके फोटो खींचकर वीडियो बनाते हैं और साथ ही गंदे-गंदे कमेंट करते हैं।पीडिता ने बताया कि उसके घर में आरोपी एक दिन आग लगाने की नीयत से जबरन घुसकर पटाखे की लड़ी जला दी, जिसकी वजह से पीडिता के घर में आग लग गई। घटना में वह और उसके परिवार के लोगों की जान बाल बाल बची है.

मंदिर जाते समय किया गया अगवा– पीडिता ने बताया कि वह मंदिर में पूजा करने गई थी जोकी ग्राम घोड़ी बछैड़ा में स्थित तभी उसे आरोपियों ने जबरन कार मे किडनैप कर लिया।और उसके बाद दुष्कर्म करने की नियत से उसके कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए। इसी दौरान वहां से एक कार गुजरी। और फिर कार चालक से पीड़िता ने मदद मांगी। और अपने मंसूबों में कामयाब न होने पर आरोपियों ने उसे चलती कार से सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गए। पीड़िता घायल हो गई।इस मामले में थाने में तीन लोगों के खिलाफ पीड़िता ने केश दर्ज कराया है।  पुलिस ने आकाश सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 323, 354, 364, 452, 504, 506 के तहत केश दर्ज किया लिया है। आगे की कार्रवाई मामले की जांच के बाद की जाएगी।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »