दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर भीषण आग लगने से 55 मिनट तक ट्रेनों का रुका संचालन, जांच शुरू

आग

दिल्ली-हावड़ा ट्रैक के किनारे झाड़ियों में भीषण आग लग गई, आग लगने से दिल्ली-हावड़ा रूट पर 55 मिनट तक ट्रेनों का संचालन रुक गया । घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें :  मथुरा: घर में खाना बनाते समय दो सिलेंडरों में लगी भीषण आग, मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान

कानपुर के दादानगर में सोमवार दोपहर रेलवे पटरी के किनारे खड़ीं बड़ी-बड़ी झाड़ियों में भीषण आग लग गई। दिल्ली-हावड़ा रूट पर चारों पटरियां को आग की लपटों ने घेर लिया, तो 55 मिनट तक ट्रेनों का संचालन रुक गया । आधा दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियों के अलावा मालगाड़ियों को सेंट्रल स्टेशन के आउटर और जूही यार्ड के पास रोक लगा दी ।

आग की लपटें कुछ देर के लिए थम गयीं लेकिन हवा के चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया । उसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरी तो ट्रेन में बैठे यात्रिओं में आग की लपटों को देखकर अफारा-तफरी मच गयी। लोग दहशत में आ गए.फायरब्रिगेड, आरपीएफ, आर्डनेंस फैक्ट्री समेत कई इकाइयों के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आरपीएफ और रेलवे आग लगने की जांच में जुट गयी है

जानकारी के मुताबिक़ दोपहर करीब 2:50 बजे अज्ञात कारणों से दादानगर पुल और रफाका नाले के बीच ट्रैक किनारे झाड़ियों भीषण आग लग गई। आग की सूचना रेलवे के ट्रैकमैन ने कंट्रोल रूम को दी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के खंभा नंबर 1023-12ए के पास झाड़ियों में आग लगने से करीब 55 मिनट के लिए ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गयी। करीब एक घंटे बाद में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया । सेंट्रल स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियों के अलावा मालगाड़ियों को सेंट्रल स्टेशन के आउटर और जूही यार्ड के पास रोक लगा दी गयी. लगभग 55 मिनट बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका.और किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है

फायरब्रिगेड, आरपीएफ, रेलवे कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए लोगों को जो भी संसाधन मिले जैसे लाठी-डंडे और नाली के पानी से आग बुझाने लगे । आग करीब ढाई सौ मीटर के एरिया तक फैल चुकी थी।धुएं के गुबार और ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी आग को देख लोग दादानगर पुल पर रुक गए। पुल पर वाहनों के साथ लोगों का जमावड़ा लग गया।

करीब एक घंटे बाद शुरू हो सका यातायात संचालन -इससे यातायात करीब एक घंटे के लिए रुक गया। जाम की सूचना पर पुलिस और ट्रैफिक स्टाफ मौके पर पहुंचकर सबसे पहले शास्त्रीचौक से दादानगर पुल की ओर आने वाले वाहनों को चावला मार्केट की ओर डायवर्ट कर ट्रैफिक को पुनर्निर्देशित करके समस्या को सुलझाया गया और ट्रैफिक सामान्य हो गया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »