मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है तीर्थनगरी मथुरा के कृष्ण नगर इलाके में स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सम्भवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।आग लगने की वजह से दुकान में रखा हुआ फर्नीचर जल गया।जानकारी से पता चला है की दुकान में लाखों रुपये की ज्वेलरी भी रखी हुयी थी.
यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
मथुरा शहर कोतवाली के कृष्ण नगर इलाके से एक ज्वेलर की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है जानकारी से पता चला है कि ज्वेलर की दुकान में सोमवार की रात आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक़ यह दुकान मथुरा के कृष्ण नगर इलाके में स्थित है.
दुकान संचालक को आग लगने की जानकारी सुबह हुई जब वह कृष्ण नगर इलाके में स्थित अपनी दुकान खोलने पहुंचा। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि ज्वेलर की दुकान में लगी आग की घटना के संबंध में जानकारी ना दिन और ना ही रात में किसी को नहीं हुयी है की आग दुकान में कब लगी और कैसे लगी.
दुकान पर पहुंचने के बाद दुकान संचालक ने सुबह ही आगजनी घटना की सूचना पुलिस को दी। तब तक आप खुद ही बुझ चुकी थी। ऐसा अनुमान है कि ज्वैलर की दुकान में यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है।आग लगने की वजह से दुकान में रखा हुआ फर्नीचर जल गया.
Trending Videos you must watch it