आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नहर में नहाने गए पांच दोस्त, नहर में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए और दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे का पांचों दोस्तों में से किसी को कोई अंदाजा नहीं था। वे अचानक गहरे पानी में डूबते चले गए।यह घटना कासगंज की है.
यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
कासगंज से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जानकारी से पता चला है कि कासगंज में पांच दोस्त मिलकर नहर नहाने गए थे. नहर नहाते समय पांचों दोस्त गहरे पानी में डूब गए. इस हादसे का पांचों दोस्तों में से किसी को कोई अंदाजा नहीं था कि नहाते नहाते वह गहरे पानी में चले जाएंगे। और नहर के गहरे पानी में डूब जाएंगे.यह हादसा कासगंज के हजारा नहर की है.
जानकारी के अनुसार नहर में डूबे पांच किशोरों में एक किशोर को गोताखोरों ने बचा लिया है और वहीं चार किशोर लापता हैं.गोताखोरों की मदद से बचाए हुए किशोर की पहचान सोहिल नाम से हुयी है., लेकिन सोहिल अभी अपने साथी किशोरों के नहर में डूबने से सदमे में है । सोहिल को इस बात का भी अफसोस था कि उसके अन्य चार साथियों को पता नहीं चल सका है. नहर में डूबे चार किशोर अभी लापता हैं.
इस हादसे के बारे में सोहेल ने बताया कि पहले पाँचों दोस्त जिस जगह नहा रहे थे वहां पर पानी कम था और वे आराम से नहा रहे थे, लेकिन थोड़ी दूर आगे पानी अधिक होने से सभी साथी इस हादसे का शिकार हो गए।नहर में नहाते नहाते पाँचों किशोर गहरे पानी में डूब गए इस हादसे का पांचों दोस्तों में से किसी को कोई अंदाजा नहीं था.
वहीं पहले से ही हजारा नहर पर पहुंचे युवक शाहरुख को भी इस बात का अफसोस था कि वह पाँचों किसोर को बचाने में सफल नहीं हो सका. वहीं नहर पर मौजूद युवक भूरे ने बताया कि नहर में नहाने के दौरान जब पाँचों दोस्त डूब रहे थे तब वह नहर से काफी दूरी पर था. नहर के पास से शोर सुनाई तो पीछे मुड़ कर देखा तो नहर में डूबे किशोरों को लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए थे. लेकिन पांचों दोस्त थोड़ी देर में ही लापता हो गए।
सदर विधायक हादसे की सूचना पर हजारा नहर पर पहुंचे
हजारा नहर पर सदर विधायक देवेंद्र राजपूत अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ हजारा नहर पर पहुंचकर घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को धीरज बंधाया।
Trending Videos you must watch it