दिल्ली शराब नीति दिल्ली मामले में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को की गयी थी.
यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ती जा रही हैं और केजरीवाल को एक के बाद एक झटके लगे हैं पहले SC ने अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताने वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया और वहीं मामले को 29 अप्रैल तक टाल दिया.
और कुछ ही घंटे बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज (15 अप्रैल) यानी आज तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद अरविंद केजरीवाल की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 21 मार्च को की गयी थी. इसके बाद कोर्ट ने दो दफे ईडी रिमांड पर भेजा. इसके बाद कोर्ट ने एक अप्रैल को उन्हें 15अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तब से केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
आज ही उनसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में बंद अरविन्द केजरीवाल से मिलने आये हुए मिलाने के दौरान बोले कि केजरीवाल को हार्ड कोर अपराधी की तरह जेल में रखा गया है. जेल में जो सुविधाएं सभी को दी जाती है जेल में, वो भी सीएम को नहीं दी जा रही हैं.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई-.आज अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनकी याचिका पर 24 अप्रैल तक ईडी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में सूचीवद्ध करने को कहा.
Trending Videos you must watch it