रामनवमी के ख़ास मौके पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्य तिलक किया गया. उस वक्त प्रभु श्री राम का वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला. प्रभु श्री राम के इस नज़ारे को देखने के लिए मंदिर परिसर में लाखों की भीड़ में श्रध्दालू मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Ram Navami 2024: राम नवमी 2024, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व।
आपको बता दें कि प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर भगवान श्री राम का वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरणों से दिव्य सूर्याभिषेक किया गया है. इस दौरान सूर्य की किरणों ने लगभग 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाई. पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर यह सूर्य तिलक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.अयोध्या में रामलला का दिव्य सूर्य अभिषेक दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर शुरू हुआ, जो करीब 4 मिनट तक चला।
अयोध्या में प्रभु श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी पड़ी है.के इस खास मौके पर भक्तों ने लाखों को संख्या में पहुंचकर रामलला के दर्शन कर उनके जन्मोत्सव का आनंद उठाया और रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंचे.
आपको बता दें कि रामलला के दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा. रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पहले से की गयी है.हमने इलाकों को दो सेक्टर में बांटा है.”
दर्शन सुबह 3:30 बजे से शुरू हो गए . श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया.”
इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिकों ने सूर्य के तिलक का सफल परीक्षण पूरा कर लिया गया है. आपको बता दें की सूर्य की किरणें भगवान रामलला के ठीक ललाट पर पड़ी है.और इस प्रकार से श्री राम भगवन का सूर्य तिलक हुआ.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी पर रामलला का सूर्य तिलक किया गया है। अब से कुछ समय पहले एक अनोखा क्षण आया जब सूर्यदेव ने प्रभु राम के मस्तक पर अपनी किरणों से अभिषेक किया। सभी की नजरें सूर्य तिलक पर थी । दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य की पहली किरण भगवान राम के मस्तक पर पड़ीं फिर करीब 4 मिनट तक सूर्यदेव ने रामलला का सूर्य तिलक किया।
Trending Videos you must watch it