तीर्थनगरी मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मां बेटे से लूट कर भागे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के मुताबिक़ दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये. लुटेरों से लूट का माल भी बरामद कर लिया है।
वृंदावन में बुधवार को मां बेटे से लूट कर भागे दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. दोनों लुटेरों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया। आपको बता दें कि पुलिस ने लुटेरों से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने लूट बुधवार को की थी लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे.और उस दिन पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी।
आपको बता दें कि यह घटना वृंदावन थाना क्षेत्र के मथुरा-वृंदावन रोड पर स्थित वात्सल्य ग्राम के पास की है ।पूजा त्यागी बेटे के संग स्कूटी से वृंदावन से वापस आ रही थीं । जोकि बैरागपुरा गली तीन की रहने वाली है.आपको बता दें बुधवार के दिन स्कूटी सवार महिला से तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. सवार तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। छीना झपटी के दौरान महिला और उसका बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गया था और बदमाश उसका पर्स लेकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में घायल महिला की बहन चित्रा ने लुटेरों के खिलाफ कोतवाली वृंदावन में पर्स लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनसे वारदात में उपयोग की गयी बाइक भी बरामद कर ली है।
सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने तेजवीर चौधरी उर्फ विष्णु और अनमोल यादव उर्फ रिंकू की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी पुलिस तीसरे आरोपी मोहित की तलाश में जुटी है .
पुलिस हिरासत से भागा लुटेरा -जानकारी करे मुताबिक़ मोहित नाम का बदमाश हिरासत से भाग गया जिसकी तलाश जारी है. वृंदावन पुलिस ने उसके पड़ोसी युवक को पूछताछ के लिए उठाया है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Trending Videos you must watch it