उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक दर्दनाक हादसे के दौरान चार महिलाओं की मौत हो गई। और वहीं हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए 24 लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया ।
यह भी पढ़ें : मथुरा: आज अमित शाह, हेमामालिनी के समर्थन में करेंगे जनसभा, 2 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
मैनपुरी के एक मैनपुरी के भोगांव में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया .और इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गयी और वहीं 24 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक़ ट्रैक्टर-ट्रॉली में महिलाएं और पुरुष बैठे हुए थे. जानकारी से पता चला है कि नामकरण संस्कार से शामिल होकर वापस घर आ रहे थे। अचानक रास्ते में सड़क हादसा हो गया पुलिस मौके पर तुरंत पहुँच गयी और घायल हुए 24 लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
नामकरण से वापस घर आ रहे थे सभी
पुत्री ने 10 दिन पहले पुत्र को जन्म दिया था। शुक्रवार को पुत्र का नामकरण संस्कार हुआ था वीरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव बेलधारा गए थे। जानकारी के मुताबिक़ कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित गांव कुंवरपुर रहने वाले वीरेंद्र सिंह की बेटी की शादी थाना बिछवां के गांव बेलधारा में हुई है।शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर अपने घर वापिस आ रहे थे भोगांव क्षेत्र में अचानक से ट्रैक्टर की लाइट खराब हो गई।
इस तरह हुआ हादसा– ट्रैक्टर को ड्राइवर ने साइड साइड में खड़ा करके लाइट सही करने लगा गया. उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान ट्रॉली पलट गयी. जानकारी से पता चला है ट्रॉली में सवार फूलमती पत्नी अवधेश, रमाकांति पत्नी दफेदार, राजेश की पत्नी संजय देवी यानी चरों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया .और वहीं हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। सभी मृतक और घायल गांव कुंवरपुर छिबरामऊ के निवासी हैं।
Trending Videos you must watch it