दिल्ली से खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है जहां एक घर में दो बच्चे मृत पाए गए हैं जानकारी के मुताबिक़ मृतकों की मां दूसरे कमरे में अचेत अवस्था में मिली है.और वहीं मृतकों की मां को पुलिस ने एलबीएस अस्पताल में एडमिट कराया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शायद इस घटना को अंजाम शनिवार दोपहर को दिया गया हैं. हालांकि मकान शुक्रवार से बंद था।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी,शुभम वर्मा 12वीं और प्राची 10वीं में किया टॉप ,CM योगी ने दी बधाई
दिल्ली के पांडव नगर से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है जहां एक घर में दो बच्चे मृत पाए गए हैं जानकारी के मुताबिक़ मृतकों की मां दूसरे कमरे में अचेत अवस्था में मिली है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.और वहीं मृतकों की मां को पुलिस ने एलबीएस अस्पताल में एडमिट कराया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शायद इस घटना को अंजाम शनिवार दोपहर को दिया गया हैं. हालांकि मकान शुक्रवार से बंद था। घटना के बाद से महिला का पति फरार है
जानकारी से पता चला है कि यह वारदात पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित शशि गार्डन इलाके की है जहां एक घर में 15 वर्षीय किशोर और नौ साल मासूम की हत्या की खबर है। जानकारी के मुताबिक़ मृतकों की मां दूसरे कमरे में अचेत अवस्था में मिली है। वहीं, घटना के बाद से ही बच्चों का पिता फरार है।
पुलिस को आशंका जताते हुए कहा है कि दोनों बच्चों की हत्या उसके पिता श्याम जी (42) नामक व्यक्ति ने की है और उसके बाद अपनी पत्नी को भी मारने की कोशिश की है, लेकिन इसमें वह सफल न हो सका।
मृतकों की मां को पुलिस ने एलबीएस अस्पताल में एडमिट कराया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शायद यह घटना शनिवार दोपहर की हो सकती है। हालांकि मकान शुक्रवार से बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को अस्पताल में एडमिट कराया, और वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की जांच कर रही है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।
Trending Videos you must watch it