डीएम का छुट्टी के लिए आदेश जारी, चुनाव की वजह से दो दिन बंद रहेंगे नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल ।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं. यह छुट्टियां मतदान को लेकर की गयी हैं क्योंकि यहाँ द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। और वहीं जिलाधिकारी मथुरा ने चुनाव की वजह से दो दिन नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है । और यह आदेश आदेश सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 24 अप्रैल 2024: आज दिन बुधवार, रहने वाली है बुध और मंगल की मीन राशि में युति।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.और वहीं मतदान को लेकर जिलाधिकारी ने सरकारी,व प्राइवेट सभी स्कूलों को बंद रखने लिए आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि यूपी के मथुरा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

विद्यालयों में बनाए मतदान केंद्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स ठहराई गई है. और वहीं चुनाव में राजकीय, परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत प्रिंसिपल, ,सहायक अध्यापक ,प्रधानाचार्य सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

 उक्त कर्मियों की मतदेय स्थल के लिए रवानगी 25 अप्रैल बृहस्पतिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति बाईपास से की जाएगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए विद्यालय वाहनों को व्यवस्था की गयी है ।

और वहीं मथुरा जिले में 26 अप्रैल को मतदान को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले के नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है.और यह अवकाश 25 और 26 अप्रैल के लिए घोषित किया गया है।25 अप्रैल को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जबकि 26 अप्रैल को मतदान होने के कारण भी विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »