उत्तरप्रदेश: दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हे के घर से आई ऐसी खबर, मची चीख-पुकार…भीषण हादसे में दो की मौत

दूल्हे के घर से आई ऐसी खबर, मची चीख-पुकार...भीषण हादसे में दो की मौत

आगरा के सुल्तानगंज पुलिया के पास हाईवे से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. दूल्हे के भाई-भाभी शादी में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे की तभी रास्ते में ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी.और वहीं इस हादसे में दो की जान चली गयी. दूल्हे का भतीजा गंभीर रूप से घायल है। वहीं हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर परिजन भड़क गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को किसी भी तरह समझा- बुझाकर मामला शांत कराया। 

यह भी पढ़ें : राशिफल 25 अप्रैल 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है त्रिग्रही योग  इन राशियों को निवेश से लाभ मिलेगा।

आगरा में सुल्तानगंज पुलिया के पास हाईवे पर बुधवार तड़के छोटे भाई की शादी समारोह से पत्नी के साथ लौट रहे बाइक सवार युवक को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह तीन बजे की है। हादसे के दौरान दूल्हे की भाभी की मौके पर ही मौत हो गयी. और वहीं भाई ने उपचार के दौरान सुबह 8 बजे दम तोड़ दिया। इस भीषण हादसे में 6 वर्ष के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिजनों के सूचना देने के बाद भी पुलिस और एंबुलेंस के मौके पर देरी से पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी भी तरह समझा- बुझाकर मामला शांत कर जाम खुलवाया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आकाश को यदि समय पर इलाज मिल जाता तो वह बच सकता था।

जानकारी के मुताबिक़ मृतक आकाश ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के नगला रामबल के रहने वाले थे. 28 वर्षीय आकाश ट्रक मैकेनिक थे। बीते मंगलवार की रात को उनके छोटे भाई अजय की शादी न्यू आगरा क्षेत्र के कौशलपुर में हाईवे के सर्विस रोड किनारे खाली पड़े प्लाॅट में थी। आकाश के छोटे बेटे आदर्श की तबीयत खराब होने की वजह से वह घर पर दादा और दादी के पास ही रुक गया था। आकाश अपनी पत्नी व बड़े बेटे के साथ छोटे भाई की शादी समारोह में शामिल होने आया था.

रात करीब 2 बजे दूल्हा-दुल्हन की जयमाल होने के बाद आकाश अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से घर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में कमला नगर हाईवे के पास एक निजी अस्पताल के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया।

ट्रक का पहिया पत्नी मीनू (25) के सिर के ऊपर से निकल गया।जिससे मीनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में 6 वर्ष के बेटे की हालत गंभीर है। आकाश के पैर-हाथ और सिर में चोट लगने के कारण उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। बेटे को 2 घंटे के बाद होश आ गया। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

गम के माहौल में दुल्हन की विदाई
दूल्हे के भाई-भाभी की मौत की खबर के बाद शादी समारोह का माहौल मातम में बदल गया। इसके बाद शव घर पहुंचने से पहले दुल्हन की विदाई की रस्म पूरी कराई गई।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »