उत्तरप्रदेश: रजबहा में बह कर आई युवक-युवती की लाश , गले पर पाए गए रस्सी कसे होने का निशान

gurugram-police दिल्ली छात्रा मथुरा नोएडा गाजियाबाद लूट

यूपी के औंछा क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.जहाँ रजबहा में युवक-युवती की लाश बह कर आने से ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गयी और जिनके शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन युवक युवती के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। युवती ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था, वहीं युवक काले रंग की जींस और काले रंग की टी-शर्ट पहने हुआ था.

यह भी पढ़ें : राशिफल 1 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है लाभ योग, ये राशिया वाले पाएंगे लाभ और तरक्की।

औंछा क्षेत्र में नसीरपुर के पास गुजरने वाले रजबहा में युवक-युवती का शव बहता हुआ पाया गया है. जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की रात को पुलिस ने युवक और युवती के शव बरामद किए हैं. शवों को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों की हत्या करने के बाद दोनों के हाथ बांध कर पानी में फेंक दिया गया है।

दोनों के शवों की शिनाख्त नही हो पाई है जिसके चलते इलाका पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवावाया है। शवों की शिनाख्त को लेकर आसपास के जिले की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। युवक युवती की पहचान फोटो के माध्यम से पुलिस क्षेत्र में छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है की थाना औंछा क्षेत्र में गांव नसीरपुर के पास से होकर गुजरने वाले रजबहा में सोमवार की देर शाम गाँव वालों को एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ मिला। पानी में पड़ा रहने की वजह से दोनों की पहचान ठीक से हो नहीं पा रही थी । वहीं घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी.

सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया । शवों को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों की हत्या करने के बाद दोनों के हाथ बांध कर पानी में फेंक दिया गया है। युवक के गले पर रस्सी कसे होने के निशान पाए गए थे। जिससे प्रतीत हो रहा रहा था कि युवक की रस्सी से गला घोंटा गया है।

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन युवक युवती के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। युवती ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था, वहीं युवक ने काले रंग की जींस और काले रंग की टी-शर्ट पहने हुआ था। पुलिस ने दोनों के शवों की शिनाख्त न होने की वजह से शवों को मोर्चरी में रखवावाया है।

और वहीं पुलिस ने मृतकों की पहचान करने के लिए आसपास के जनपद की पुलिस को युवक युवती के फोटो भेज कर जानकारी साझा की और पहचान करने के पूर्ण प्रयास कर रही है.। वहीं पुलिस क्षेत्र में फोटो के माध्यम से भी छानबीन कर रही है ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »