ग्रेटर नोएडा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक व्यक्ति ने घर में क्लेश के चलते दुखी होकर अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज दिया। जानकारी के मुताबिक़ यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी की है। व्यक्ति का सुसाइड नोट पढ़ कर पत्नी समेत पूरा परिवार दंग रह गया. इस मामले कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : राशिफल 14 मई 2024: आज दिन मंगलवार, बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, इन 3 राशिवालों को मिलेगी तरक्की और धन लाभ।
जानिए पूरी घटना
व्यक्ति ने सुसाइड नोट में लिखा था कि घर में रोज-रोज की कलेश से परेशान होकर मैं सुसाइड करने जा रहा हूँ और मेरी मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है. इस मामले की जानकारी परिवार वालों ने पुलिस को दी. और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीर लेते हुए पति की तलाश में जुट गयी।
पुलिस ने पति के नंबर को सर्विस लाइन पर रखा और नंबर ट्रेस कर लिया. उसकी काउंसलिंग करने के बाद उसे परिवार के पास वापस भेज दिया गया।
घर की कलेश के कारण किसी व्यक्ति द्वारा खुदखुशी का रास्ता चुनना बेहद दुखद है। ऐसे मामलों में समाज को आगे बढ़कर पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए और उनका सही मार्गदर्शन कराना चाहिए. साथ ही परिवार वालो को एक-दूसरे को समझना चाहिए और धैर्य रखना होगा।
Trending Videos you must watch it