मथुरा के आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक के बाद एक कई गाड़ियां एक दूसरे भिड़ती चलीं गईं। हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा के आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नयती चौकी के पास घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही गाड़ियों को हाइवे से हटवाकर यातायात को सुचारू किया गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम लगने की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब यातायात सामान्य है।
बताया जा रहा है कि ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग गाड़ी के बीच टक्कर के बाद करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में छरौरा निवासी महीपाल, जो सब्जी लेकर मंडी जा रहा था, गंभीर रूप से घायल हो गया।
नयती चौकी प्रभारी पवन कुमार के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।