हापुड़ में आग का तांडव : मिठाई के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप। 

मिठाई के गोदाम में लगी भीषण आग

शहर के पुराना बाजार में स्थित एक रेवड़ी गजक बनाने की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक़ मिठाई के गोदाम में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी में स्थित दुकान में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. और वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें :राशिफल 15 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है चतुर्थ दशम योग, इन राशिवालों का होगा भाग्य उदय।

शहर के पुराने बाजार में स्थित एक रेवड़ी गजक बनाने की दुकान के गोदाम में भीषण आग हादसे का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ मिठाई के गोदाम में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

इस दुकान के आस पास घनी आबादी है. मिठाई के गोदाम में आग लगने से वहां के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. पुलिस व लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए. और वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

क्या है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक़ शहर के मोहल्ला पुराना बाजार में स्थित रेवड़ी गजक बनाने की दुकान इरशाद के हनीफ भाई की है। रेवड़ी और गजक बनाने वाले गोदाम में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। और वहीं काफी संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार दुकान के गोदाम एलपीजी के सिलेंडर रखे हुए थे। लोगों को डर था कि आग कहीं सिलेंडरों में लग ना जाए । इसको लेकर सभी लोग डरे हुए थे. आसपास के ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू  

आग लगने की सूचना पर सीएफओ, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता से कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा गया

Trending Videos you must watch it


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »