दिल्ली के शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट में लगी भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर हुए राख; कई LPG सिलेंडर फटे।

दिल्ली के शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट में लगी भीषण आग

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी और वहीं सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को शुरुआती जांच करने के बाद पता चला है कि आग एसी के आउटर में चिंगारी निकलने के बाद लगी। आग किस कारण लगी है पुलिस इसके सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां 45 मिनट देर से पहुँची है।

यह भी पढ़ें :शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी, वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

दिल्ली के शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर शनिवार शाम भीषण आग हादसे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है आग एक छोटी चिंगारी से लगी जो देखते ही देखते चारों तरफ फ़ैल गयी। आग की चपेट में चार बड़े रेस्टोरेंट के आने से शाहीन बाग में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के साथ साथ एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे।

वहीं आग की चपेट में आने से एक-एक कर सिलेंडर भी फटने लगे तो मौके पर अफरा तफरी मच गयी। घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. और वहीं सूचना पर पुलिस व दमकल की 15 गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल हादसे में जनहानि नहीं हुई है।

पुलिस व दमकल की टीम ने जली हुई इमारतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं आग की चपेट में आने से दो मंजिला तीन रेस्टोरेंट के अलावा एक चार मंजिला रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए। देर रात तक वहां कूलिंग का काम चलता रहा। पुलिस के अलावा अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौके पर मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is modi.jpeg

पुलिस को शुरुआती जांच करने के बाद पता चला है कि आग एसी के आउटर में चिंगारी निकलने के बाद लगी। आग किस कारण लगी है इसके सही कारणों का पता किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां 45 मिनट देर से पहुँची है। उनका कहना था कि यदि गाड़ियां सही समय पर पहुँच जाती तो नुकसान इतनी भारी मात्रा में नहीं होता।

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5.44 बजे शाहीन बाग 40-फुटा रोड पर जायका और जेहरा रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। पीक आवर्स और भीड़ वाला इलाका होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को कुछ समय लग गया तब तक आग चार इमारतों में फ़ैल चुकी थी।

गनीमत यह रही कि भीषण आग लगने के दौरान रेस्टोरेंट में ग्राहक मौजूद नहीं थे। सभी रेस्टोरेंट में खाना पकाने के लिए तैयारी चल रही थी। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गयी। देखते ही देखते आग चार रेस्टोरेंट के अलावा पांच दुकानों में तेजी से फ़ैल गयी। आग इतनी भीषण थी कहा की उसे देखते हुए आसपास की 20 इमारतों को खाली करवाया गया।

इस बीच चारों रेस्टोरेंट में आग की चपेट में आने से एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे। पुलिस के मुताबिक़ यहां करीब 10 एलपीजी सिलेंडर और कई एसी के कंप्रेसर भी आग की चपेट में आने से फट गए हैं। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। बाद में क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम भी वहां पहुंचकर आग के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुछ लोगों ने बिजली के खंभे में चिंगारी निकलने व कुछ ने एसी में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »