उत्तर प्रदेश के मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने साइकिल सवार दंपत्ति में टक्कर मार दी. वहीं यह हादसा राधापुरम कॉलोनी के मोड़ के पास हुआ है। टक्कर मारने वाली स्कूटी पुलिसकर्मी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की दंपत्ति साइकिल से अपने इकलौते बेटे को दिखाने जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में एक वर्ष के मासूम की मौत हो गयी. जहां एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने साइकिल सवार दंपत्ति में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद टक्कर लगते ही माँ की गोद से निकलकर मासूम सड़क जा गिरा । और थोड़ी ही देर बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित परिजन ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया।
वहीं परिजनों ने स्कूटी को पुलिसकर्मी द्वारा चलाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर यातायात पुनः सुचारू करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना हाईवे थाना क्षेत्र के राधापुरम कॉलोनी के मोड़ के पास की बताई जा रही है। गणेशरा क्षेत्र के निवासी पेशे से मजदूर घनश्याम पचौरी अपनी पत्नी छाया को साइकिल पर बैठाकर एक साल के बेटे कृष्णा को दिखाने के लिए हॉस्पिटल जा रहे थे। छाया ने बताया कि राधापुरम कॉलोनी के मोड़ के पास पीछे से आए तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने साइकिल को रौंद दिया। इससे बेटा कृष्णा गोद से उछलकर सड़क पर गिर गया।
वहीं चालक को पकड़ लिया। परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूटी चालक रौब झाड़ते हुए कहने लगा कि वह पुलिस में दरोगा है। जेल भिजवा देगा। इसके बाद वह मौके से भाग निकला
इधर, घटना की सूचना पर परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और हाइवे पर जाम लगा दिया। और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर थाना हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को चालक के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया. करीब आधा घंटे तक हंगामा जारी रहा।
इंस्पेक्टर शाही के अनुसार परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। निष्पक्ष जांच की जाएगी। इंस्पेक्टर के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्कूटी सवार पुलिसकर्मी है या नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। और चालक की तलाश में जुट गयी है।
Trending Videos you must watch it