Agra: तेज रफ्तार ईको कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, 10 मीटर घिसटता चला गया, हादसे में युवा कारोबारी की मौत

बुजुर्ग महिला accident, सड़क हादसा

आगरा के एमजी रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ईको कार ने स्कूटी सवार युवा कारोबारी को रौंद दिया। टक्कर लगते ही स्कूटर समेत युवा कारोबारी कार में फंस गया और 10 मीटर तक घिसटता चला गया। जिससे युवा कारोबारी की दर्दनाक माैत हो गई।

यह भी पढ़ें :किसान महापंचायत के 200 दिन: शंभू बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट, किसानों के आंदोलन में हुईं शामिल, कहा- आपकी बेटी आपके साथ है।

आगरा के एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब के सामने बृहस्पतिवार को युवा कारोबारी सड़क हादसे का शिकार हो गया. वहीं मृतक की पहचान 37 वर्षीय साैरभ चाैपड़ा सराफा कारोबारी चाैपड़ा के रूप में हुई है जिसकी हादसे में दर्दनाक माैत हो गई। पुलिस ने ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही ईको गाड़ी स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही युवक कार के अगले हिस्से में फंस गया। और 10 मीटर तक घिसटता चला गया। 

60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही ईको गाड़ी

एमजी रोड पर दिन में ट्रैफिक अधिक रहता है। इस कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रहती है। मगर, रात में ट्रैफिक कम होने पर वाहन तेज गति से दौड़ते हैं। इस वजह से घनता अधिक होती हैं। थाना हरीपर्वत के प्रभारी ने बताया कि हादसे के दौरान ईको 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। रफ्तार अधिक होने के कारण वह मोड़ पर रुक नहीं पाई। उसे सामने से आते कारोबारी को रौंद दिया। वहीं पुलिस स्मार्ट सिटी के कैमरों को खंगाल रही है, जिससे यह पता किया जा सके कि ईको किस रफ्तार से चल रही थी

कारोबारी की मौत के बाद सराफ बाजार में शोक की लहर दौड़ पड़ी

कारोबारी की मौत के बाद सराफा बाजार में शोक की लहर दाैड़ पड़ी। मौत की खबर सुनने के बाद रात में ही व्यापारी परिजनों को सांत्वना देने के लिए उसके घर पहुंचे। शुक्रवार को बड़ी संख्या में व्यापारी और सराफ पोस्टमार्टमगृह भी पहुंचे। बाजार भी भी बंद रहा।

दो बेटियों के सिर से छिन गया पिता का साया

मृतक कारोबारी साैरभ की दो बेटियां हैं। पति की माैत से पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। बेटियां का भी रो रोकर बुरा हाल है। उन्हें परिवार के लोग संभाल रहे हैं। शुक्रवार शाम को शव घर पहुंचते ही घर में चीख पुकार मच गयी।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »