झांसी में सोमवार देर रात चित्रा चौराहे से इलाइट चौराहे की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया. ट्रैक्टर चालक युवक के ऊपर से पहिया चढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में युवक ने दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि युवक टिफिन बांटने के बाद घर वापस आ रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर चालक कुछ दूर बाद वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें : Budget Gold Silver Down: बजट में एक और ऐलान, 4000 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना चांदी।
सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे के पास रहने 32 वर्षीय हेमंत मिश्रा पुत्र सुनील टिफिन सेवा संचालित करते थे। शुक्रवार रात वह टिफिन बांटकर घर वापस आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार हेमंत जैसे ही सीपरी ओवरब्रिज के पास पहुंचे, उसी दौरान इलाइट की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से आकार बाइक सवार युवक को रौंद दिया।
टक्कर लगने के बाद हेमंत सड़क पर गिर गया। उनके गिरने के बाद भी ट्रैक्टर चालक ब्रेक लगाने की बजाय ट्रैक्टर को उसके ऊपर चढ़ाते हुए निकल भागा। वहीं हादसे में हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार में चीख पुकार मच गयी। परिवार में बुजुर्ग मां-बाप समेत पत्नी एवं दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी हेमंत के कंधों पर थी। सीओ सिटी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है।
हर सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहीं ट्रैक्टर-ट्रालियां
एक परिवार की खुशियां चंद मिनटों में मात्तम में बदलने वाली यह अकेली ट्रैक्टर-ट्राली नहीं है बल्कि इस जैसी दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियां रोजाना महानगर की हर सड़क पर मौत बनकर दौड़ती रहती है। यह सब ट्रैफिक पुलिस की निगाह के सामने होता है लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।