अमरोहा के बुरावली क्षेत्र से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। वहीं हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान दंपती ने दम तोड़ दिया। बेटे का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें :मेरठ में दर्दनाक हादसा: चलती सेंट्रो कार में लगी भीषण आग , हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत।
अमरोहा के बुरावली क्षेत्र में रहरा हसनपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में उनकी 2 साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दंपती तेहरवीं में शामिल होने जा रहे थे।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के रहने वाले मजदूर नरोत्तम सिंह (35) सोमवार की सुबह को अपनी पत्नी अंकुश देवी (33), चार साल के बेटे प्रिंस और 2 साल की बेटी कोमल के साथ बाइक पर सवार होकर रहरा थाना क्षेत्र के गांव उकावली में तेहरवीं में शामिल होने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि पत्नी अंकुश देवी का उकावली में माइका है। करीब 10 दिन पहले अंकुश के पिता का देहांत हो था। जिसकी सोमवार को तेहरवीं होनी थी। नरोत्तम अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर तेहरवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

हसनपुर रहरा मार्ग पर गांव गंगवार में सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में दो साल की बच्ची कोमल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं हादसे को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से नरोत्तम व उसकी पत्नी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। अमरोहा से मेरठ ले जाते समय पति पत्नी दोनों ने ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सीओ ने बताया कि हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
trending video you must watch it