नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक बेलगाम रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंद दिया। हादसे में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें : ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’18 अक्टूबर को होगी रिलीज, साल 1992 में बनी रामायण सिनेमाघरों में देगी दस्तक।
गुरुवार शाम नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बच्चे की मौत से परिजनों में चीत्कार मच गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बबाल काटा।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाया बुझाया। और चालक को जल्द से जल्द तलाशने और उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों द्वारा तत्काल आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया है कि थाना थाना फेस 3 क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक बच्चे की जान चली गयी है। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Trending Videos you must watch it