ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक बालू से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । साथ ही आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल 27 जून 2024: आज दिन बृहस्पतिवार बन रहा है गजकेसरी राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा विष्णुजी का आशीर्वाद।
ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति को बालू से भरे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं यह दुर्घटना बुधवार देर शाम को हुई. घटना की जानकारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर बुधवार शाम एक बाइक सवार कंपनी कर्मी को बालू रेत से भरे ट्रक ने रौंद दिया.जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। 10 मीटर तक बाइक सवार ट्रक के साथ घिसटने से उसका शव दो भागों में विभाजित हो गया. सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है।
माकनपुर खादर गांव के रहने वाले वर्षीय कपिल वीवो कंपनी में नौकरी करता था। दो वर्ष पूर्व पिता का निधन हो गया था। घर कपिल की नौकरी से घर का पालन पोषण चल रहा था। बुधवार शाम वह नौकरी करने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से बाइक से घर लौट रहा था।
सलारपुर अंडरपास के नजदीक पहुंचने पर दूसरी तरफ से आ रहे बालू से भरे ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद दिया, जिससे वह बाइक से नीचे सड़क पर जा गिरा और बालू से भरा ट्रक उसके पेट से के ऊपर से निकल गया।
करीब 10 मीटर तक बाइक सवार युवक ट्रक के साथ घसिटता गया। जिससे उसका शव दो भागों में विभाजित हो गया और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। साथ ही आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos you must watch it