एटा: अधिवक्ता ने पांच बार किया खुदखुशी का प्रयास, हर बार बच गया…छठवीं बार में गई जान।

सुबह फंदे पर लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव

एटा के थाना कोतवाली नगर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां अधिवक्ता ने पांच बार खुदखुशी करने का प्रयास किया। तीन बार तो नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की और एक बार ट्रेन के आगे भी छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन हर बार किसी न किसी ने उसकी जान बचा ली । छठवीं बार परिवार के लोगों की नजरों से बचकर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। 

यह भी पढ़ें : राशिफल 22 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है बुध और चंद्रमा का समसप्तक योग, मिलेगी सफलता।

एटा के थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला शास्त्री नगर में एक अधिवक्ता के छठी बार आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति जीवन से इस कदर दुखी था कि उसने बार बार जान देने की कोशिश की। उसने पांच बार आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन कई बार मौत छूकर निकल गई।

छठवीं बार अधिवक्ता ने फंदे से लटककर जान दे दी। इस बार अधिवक्ता की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता पिछले दो वर्षों से मानसिकरूप से तनावग्रस्त था। और इसी कारण बार बार जान देने की कोशिश कर रहे थे। 

शहर के मोहल्ला शास्त्री नगर के रहने वाले सुनील भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि चाचा कृष्ण कुमार भारद्वाज (75) मानसिक तनाव में थे। पिछले 2 वर्षों से वह कुछ ज्यादा ही परेशान थे। जिनका इलाज कानपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां किया जा रहा था।

सोमवार को वह बिना किसी से कुछ कहे कमरे में चले गए। बताया जा रहा है की रात को लगभग 12 बजे घरवालों ने उन्हें कमरे के अंदर फंदे पर लटका देखा। तत्काल घरवालों द्वारा अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । वहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

भतीजे सुनील का कहना है कि चाचा जबसे मानसिक रूप से बीमार पीड़ित हैं। वह कई बार आत्महत्या की प्रयास कर चुके हैं। कभी सुन्ना तो कभी कमसान और अर्थरा नहर के पुल से कूदने की कोशिश की । लेकिन हर बार किसी न किसी ने उनकीजान बचा ली।

सोमवार की रात को पता नहीं कैसे चाचा ने कमरे में फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती आती है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »