अफगानिस्तान ने टी 20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को चखाया करारी हार स्वाद

अफगानिस्तान ने टी 20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को चखाया करारी हार स्वाद

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में युगांडा को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस हार से न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसका नेट रन कमजोर हो गया है। सुपर-8 में जगह बनाने के लिए उसे उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें :पॉपुलर सिंगर विशाल ददलानी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही को नौकरी देने का किया वादा।

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 14वां मुकाबला खेला गया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 75 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर दिया। टीम को पहला झटका फजलहक फारुकी ने दिया। उन्होंने फिन एलन को पहले ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में कीवी टीम के बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया। डेवोन कॉनवे आठ, डेरिल मिचेल पांच, केन विलियमसन नौ, मार्क चैपमैन चार, माइकल ब्रेसवेल शून्य, ग्लेन फिलिप्स 18, मिचेल सेंटनर चार, मैट हेनरी 12, लॉकी फर्ग्यूसन दो रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट तीन रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। फजलहक फारुकी और राशिद खान ने चार-चार विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नबी को दो सफलता मिली।

अफगान‍िस्तान की पारी की हाइलाइट्स 

इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान की ओर रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन, 56 गेंद, 5 चौके और 5 छक्के) और इब्राह‍िम जादरान (44 रन, 41 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 103 रन जोड़े. जादरान के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई आए, उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन इसके बाद अफगान‍िस्तान की टीम के लगातार विकेट गिरते गए । इस तरह वह 20 ओवर्स में महज 159/6 रन ही बना सकी । न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट बोल्ट, मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले । वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 1 सफलता मिली ।

राशिद खान ने तोड़ा विटोरी का रिकॉर्ड

राशिद ने न्यूजीलैंड के ही पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा। न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण, 2007 में भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लिए थे। अब इस लिस्ट में राशिद खान का नाम टॉप पर दर्ज हो गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is modi.jpeg

टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में 4 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज

  • उमर गुल (4/25) और शाहिद अफरीदी (4/19) बनाम स्कॉटलैंड, 2007
  • मुजीब रहमान (5/20) और राशिद खान (4/9) बनाम स्कॉटलैंड, 2021
  • फजलहक फारूकी (4/17) और राशिद खान (4/17) बनाम न्यूजीलैंड, 2024*

टी20 वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान के लिए सबसे बड़ा अंतर (रन)

130 बनाम स्कॉटलैंड , शारजाह, 2021
125 बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024
84 बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024*
62 बनाम नामीब‍िया, अबू धाबी, 2021

न्यूजीलैंड के लिए खड़ी हुईं मुश्किलें

बता दें कि अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मैच में युगांडा को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस हार से न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसका नेट रन कमजोर हो गया है। सुपर-8 में जगह बनाने के लिए उसे उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »