काकीनाडा आंध्र प्रदेश में हाल ही में एक चमत्कार देखने मिला है जहां एक सांप ने भगवान शिव की बारह शिवलिंगों की परिक्रमा की और उनसे लिपटकर पूरी रात यानी सुबह तक वहीं सोता रहा. ऐसा बताया जा रहा है कि महारती के समय बिना लोगों की परवाह किये सांप मंदिर में घुस आया और सभी शिवलिंगों के दर्शन किये।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा : गैस सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा, महिला और उसके दो बेटों…
सच्ची घटना – आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के जगमपेटा मंडल के इरिपाका गांव में हाल ही में एक चमत्कार देखने को मिला है वैसे तो चमत्कार बहुत कम जगहों पर देखने को मिलते हैं लेकिन यहाँ एक अदभुत चमत्कार देखने को मिला है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस गांव में कुछ दिन पहले भगवान शिव की बारह ज्योर्तिलिंगों की स्थापना की गयी है.जिनका पूरी विधि-विधान के साथ पंडितों ने बारह शिवलिंगों का अभिषेक किया और अनेक अनुष्ठानों को पूरी विधि -विधान के साथ संपन्न किया गया .भगवान शिव के बारह ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी वहीं साथ ही आस-पास के गांव से भी भक्तजन भगवान शिव की ज्योर्तिलिंगों का दर्शन करने आये।
जब शाम को मंदिर में भगवान शिव की महारती हो रही थी तभी एक सांप ने बिना लोगों की परवाह किये बिना मंदिर में प्रवेश कर पहले बारह शिवलिंगों की परिक्रमा की और उसके बाद एक शिवलिंग से लिपटकर वहीं बैठ गया. और रातभर वहीं सोता रहा और सुबह होते ही वहां से चला गया, सभी भक्तजनों का मानना यह है कि भगवान शिव अपने भक्तजनों को खुद सांप का रूप धारण कर सभी को अपना आशीर्वाद देने और अपनी कृपा दृष्टि बरसाने आये थे।
अदभुत चमत्कार-महादेव का अवतार
सभी भक्तजन को यह मानना है कि यह चमत्कार हमारे आराध्य महादेव का अवतार है जो हम सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाने आये थे और सभी को धन धान्य और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने आए थे।
क्या है आचार्य जी का कथन
आचार्य जी का कहना है कि यह अदभुत चमत्कार हम सभी ने अपनी आँखों से देखा है.और उनका यह भी मानना था कि भगवान शिव खुद सांप का रूप धारण कर अपने सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद देने आए थे.और आचार्य जी ने उनका दूध और जल से अभिषेक किया भगवान शिव की महारती अर्पित की.और नाग देवता ने अपनी अध खुली आँखों से मंदिर में प्रवेश किया था और भगवान शिव की बारह शिवलिंगों की परिक्रमा की और ज्योर्तिलिंग से लिपटकर वहीं सो गये और सुबह होते ही चले गये.और इस चमत्कार और नाग देवता के दर्शन करने आस-पास के गांव से भी शिव भक्तों की भीड उमड़ पाडी।
Trending Videos you must watch it