मथुरा जनपद, उत्तर प्रदेश : आगरा-दिल्ली हाइवे पर कल रात एक भयंकर हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें : मथुरा, राया ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल वीडियो देखें…
जानकारी के मुताबिक पता चला कि हरियाणा से एक बारात बीती रात मथुरा आई थी , लेकिन वापस लौटते समय, मथुरा के आगरा-दिल्ली हाईवे पर उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : एल्विश यादव : जहर सप्लाई करने के आरोप में कोर्ट ने दी जमानत…
टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल मैं भरती कराया, बताया जा रहा है कि श्याम, ध्रुव, दलबीर , और चुन्नीलाल की मौत हो गई है। वहीं, रोहन, रोहतास, नवीन, और मोहित गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। पंचनामा कर, मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।