सीतापुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक अज्ञात वाहन ने तीन किशोरियों को टक्कर मार दी. हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मथुरा: मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें निरस्त, मालगाड़ी के डिरेल होने से दिल्ली-मुंबई रूट बाधित।
सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली में एक अज्ञात वाहन द्वारा तीन किशोरियों को रौंदने का मामला सामने आया है. हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य किशोरी के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है की सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर क्षेत्र में तीन किशोरी सुबह मॉर्निंग वॉक निकली थीं. जिन्हें भदफर चौकी के पास आर्यावर्त बैंक के सामने अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इसमें दो सगी बहनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल किशोरी को सीएचसी ले जाया गया है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के भगरपुरवा के मजरा रुखारा में हुई है. वहीं मृतक किशोरियों की पहिचान 12 वर्षीय आरती व 10 रंजना के रूप में हुई है.
वहीं, घायल किशोरी का नाम खुशबू है। जोकि 14 वर्ष की है। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस ने दोनो किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Trending Videos you must watch it