आप सांसद संदीप पाठक ने कांग्रेस को दिल्ली लोकसभा की सात में से एक सीट पर लड़ने का प्रस्ताव दिया है, छह सीटों पर लड़ेगी ‘आप’।
यह भी पढ़ें : मथुरा : ग्राम प्रधान के रोके गए अधिकार, सचिव निलंबित
आम आदमी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात लोकसभा की सीटों में से कांग्रेस को केवल एक एक सीट देने का ऑफर दिया है। पार्टी ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि अगर कांग्रेस सीट शेयरिंग का फैसला जल्द ही नहीं सुलझाया तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही कर देगी।
आपको बता दे कि जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे विपक्षी गठबंधन में लगातार फूट पड़ती जा रही है।और एक के बाद एक राजनितिक पार्टियां गठबंधन से अलग होती जा रही है।पहले मायावती,ममता वनर्जी, नितीश कुमार,जयंत चौधरी और अब केजरीवाल की पार्टी ने भी गठबंधन को झटका देने का मन बना लिया है। क्योकि आप ने कांग्रेस को दिल्ली की सात में से एक सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।आप और कांग्रेस पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।जैसा कि आप जानते है आप ने गोवा की एक और गुजरात की दो संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख़्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के साथ जारी बातचीत के बीच हाल ही में पंजाब के तरनतारन में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि सभी सात लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी को देनी हैं।
Trending Videos you must watch it