ग्रेटर नोएडा से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां छोटे केस में गिरफ्तार किया गया आरोपी दरअसल निकला है एक कुख्यात अपराधी, जानकारी से पता चला है कि यह अपराधी बीवी और मासूम बेटी का हत्यारा है।
यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामले का खुलासा हुआ है जहां पुलिस ने एक छोटे केश में आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन यह आरोप एक कुख्यात अपराधी निकला है लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। जिस ने अपनी पत्नी व मासूम बेटी की हत्या कर दी थी। किसी ने सही कहा छोटी सी चीज कब बड़ा रूप ले लें ये किसी को नहीं पता चलता है। और यह बात इस आरोपी पर भी लागू होती है.यह घटना राजस्थान और ग्रेटर नोएडा दोनों से जुड़ी हुई है ।
जानिए आरोपी कैसे हुआ गिरफ्तार
ईकोटेक-तीन थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोज पाल नामक एक व्यक्ति के पास से तमंचा बरामद किये जाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस के आधार पर पुलिस ने मनोज पाल को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपी के बारे में जांच की तो पुलिस भी चौंक गयी. पुलिस की जांच के दौरान हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। उसके बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ी कारवाई करते हुए पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी और मासूम बेटी का हत्यारा निकला.
मनोज पाल ने वर्ष 2019 में दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी से पता चला है कि मनोज पाल ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की हत्याकी वारदात को वर्ष 2019 में अंजाम दिया था. आपको बता दें कि आरोपी राजस्थान के फलौदी के पास रहता था और एक पाइप फैक्ट्री में काम करता था। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने शक के आधार पर नवंबर 2019 में अपनी पत्नी और करीब 2 महीने की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था .
घटना को अंजाम देने के बाद मनोज पाल ने दोनों की लाश फैक्ट्री के पीछे छुपा दीं थीं. राजस्थान पुलिस ने 452 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। अपराधी उसी समय से फरार चल रहा था इसके बाद राजस्थान पुलिस ने अपराधी के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया।
आरोपी मनोज पाल कुलेसरा गांव में पहचान छुपाकर कर रहा रहा था
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के बाद फरार आरोपी कुलेसरा गांव में अपनी पहचान छुपाकर कर रहा रहा था । पुलिस ने ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलेसरा गांव में अपराधी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पूरे मामले की की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दी जाएगी।
Trending Videos you must watch it