दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इससे पहले सीएम आवास पर मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसे आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है.
आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री. आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से की ओर से इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम को राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है. बता दें कि केजरीवाल ने पहले ही 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. और उन्होंने कहा तरहा की वे जनता की अदालत में जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल के शीर्ष पद से हटने की घोषणा के दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लगी। विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसे आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. सूत्रों ने कहा कि कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा और आतिशी 26-27 सितंबर को होने वाले विशेष विधानसभा सत्र के दौरान शपथ लेंगी।
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. इससे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.केजरीवाल, जिन्हें पिछले हफ्ते शराब नीति मामले में जमानत मिल गई थी, ने 15 सितंबर को यह घोषणा करके दिल्ली के राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी थी कि वह दो दिनों में मुखयमंती पद से इस्तीफा दे देंगे.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा और रोड्स स्कॉलर आतिशी को केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी माना जाता है। केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास छह अहम विभाग हैं. वह शिक्षा, वित्त, लोक निर्माण विभाग, राजस्व और सेवा जैसे प्रमुख विभागों की भी प्रभारी हैं।