बदायूं: कांवड़िये की मौत के बाद बवाल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में आगजनी, PAC ने संभाली स्थिति

बदायूं: कांवड़िये की मौत के बाद बवाल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में आगजनी, PAC ने संभाली स्थिति.

बदायूं के उझानी क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 16 वर्षीय कांवड़िये अंकित की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने दूसरे जत्थे की ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने ड्राइवर समेत दो लोगों को पेड़ से बांधकर पीटा।घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थिति नियंत्रित किया। घटना के कारण हाईवे पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। डीएम और एसएसपी ने मौके का निरीक्षण किया, और जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 25 जुलाई 2025: आज दिन शुक्रवार, बन रहा है मालव्य राजयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, अधिक खर्च करने से बचें ।

बदायूं के उझानी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे बरेली-मथुरा हाईवे के पास गांव बुटला बोर्ड के निकट एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 16 वर्षीय कांवड़िया अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की अंकित सड़क किनारे अपनी ही ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने लेटा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खड़ी ट्रॉली को टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर का पहिया अंकित के ऊपर से गुजर गया।

हादसे के बाद कांवड़ियों में आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है की ट्रैक्टर चालक को पेड़ से बांधकर पीटा । आग लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखा सिलिंडर फट गया, जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया।

पुलिस और पीएसी की बड़ी फोर्स तीन थानों से मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। दो घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा। डीएम अवनीश कुमार और एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि जांच के बाद तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अंकित भुता थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर का रहने वाला था और हाईस्कूल का छात्र था। परिजन उसे इकलौता बेटा बताते हैं। पुलिस ने घायलों का इलाज सुनिश्चित किया है और स्थिति नियंत्रण में है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »