गोवा : बेंगलुरु की महिला व्यापारी ने की अपने ही बेटे की हत्या,शव को लेकर कर्नाटक वापस।

बेंगलुरु की महिला व्यापारी ने की अपने ही बेटे की हत्या

यह घटना गोवा की है जहाँ बेंगलुरु की रहने वाली 39 वर्षीय कारोबारी महिला ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी और उसके शव को बैग में छिपाकर वापस कर्नाटक चली गयी। कारोबारी महिला के खिलाप उसके बेटे की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

गोवा के कलगुंट इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। जहाँ एक माँ ने अपने चार साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया उसने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया कि वह अपने बेटे को अपने पति से मिलने देना नही चाहती थी। पुलिस ने 8 जनवरी (सोमवार )को आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।आरोपी महिला की पहचान सूचना सेठ के नाम से हुई है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सूचना सेठ बेंगलुरु AI स्टार्टअप की फाउंडर और CEO के पद पर काम करती हैं

बेंगलुरु की करोबारी महिला ने गोआ में पहले अपने चार वर्ष के बेटे की बडी बेरहमी से जान ली फिर उसका शव बैग में छुपाकर कर्नाटक जा रही थी कि तभी कर्नाटक पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें :  कत्ल की रात : भारत के मिसाइल हमले के डर से इमरान खान ने पीएम मोदी को किया था फोन।

पिता बेटे से ना मिल पाए इसलिए कर दी बेटे की हत्या
गोआ पुलिस ने बताया कि सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई थी और वर्ष 2019 में उसने अपने बेटे को जन्म दिया था। हालांकि एक झगड़े के बाद सूचना सेठ का अपने पति से 2020 में तलाक हो गया था वही कोर्ट ने यह फैसला सुनाया कि प्रत्येक रविवार को बच्चे का पिता उससे मिल सकता है । जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस बात को लेकर सूचना सेठ खुश नही थी, और उनका पूर्व पति उनके बेटे से मिले इसलिए आरोपी मां ने इस घटना को अंजाम दिया

यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से दिल्ली के दो पुलिसकर्मियों की मौत

किस तरह हुआ घटना का खुलासा
गोआ पुलिस ने बताया कि आरोपी मां ने अपने मासूम बेटे की हत्या किसी पेने धारीधार चाकू से की वही दूसरी ओर वह बेंगलुरु जाने के लिए कैसे होटल स्टाफ बालों से कैब बुक करने और सड़क के रास्ते जाने पर अधिक जोर दे रही थी और कैब आते ही वहां से बेंगलुरु वापस चली गयी, घटना का खुलासा जब हुआ तब होटल का स्टाफ आरोपी महिला के कमरे की सफाई करने पहुँचा और उनके बिस्तर पर खून के दाग- धब्बे देखे जब होटल स्टाफ को संदेह हुआ कि यहाँ किसी बडी बारदात को अंजाम दिया गया है, और उन्होने तुरंत इस घटना की सूचना गोआ पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत होटल पहुंची और उसके कमरे की छान-बीन की और वीडियो फुटेज भी चेक किया, तब पता चला कि सुचाना जब होटल आई थी तो उनका बेटा उनके साथ था लेकिन जब उन्होने चेकआउट किया तो उनका बेटा उनके साथ सीसीटीवी फुटेज में कही भी नही दिखा।इससे गोआ पुलिस को किसी बडी घटना को अंजाम देने की आशंका लग गयी ।

कैब ड्राइवर ने करवाया आरोपी मां को गिरिफतार
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद गोआ पुलिस ने तुरंत होटल स्टाफ बालों से कैब ड्राइवर का नंबर लिया और पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से तत्परता से नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। टैक्सी ड्राइवर,तुरंत कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। और इस घटना की जानकारी दी , आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी, आरोपी महिला की छान-बीन की गयी तो उसके बैग के अंदर से उसके बेटे का शव मिला और इसके बाद, कर्नाटक पुलिस ने सूचना को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »