उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड को जानलेवा तरीके से कार के बोनट पर घसीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना चौपुला चौराहे की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आई एक कार को रोकने की कोशिश कर रहे होमगार्ड अजीत कुमार को चालक ने कार नहीं रोकी और उन्हें बोनट पर टांगकर करीब 5 किलोमीटर तक घसीटता रहा।कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा और लापरवाही से वाहन चलाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया। फिलहाल मामला जांच में है।
यह भी पढ़ें: राशिफल 20 जुलाई 2025: आज दिन रविवार, बन रहा है नवपंचम योग, आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, भाग्य का मिलेगा साथ।
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां चौपुला चौराहे पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड अजीत कुमार को एक तेज रफ्तार कार ने बोनट पर टांगकर करीब 5 किलोमीटर तक घसीट दिया।
घटना उस वक्त हुई जब, होमगार्ड और टीएसआई गजेंद्र सिंह कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे थे। बताया जा रहा है उसी दौरान एक कार रॉन्ग साइड से वन-वे में घुसने लगी, जिसे रोकने की कोशिश पर चालक ने रफ्तार तेज कर दी। जान बचाने के लिए अजीत कुमार बोनट पर चढ़ गए, लेकिन चालक रुका नहीं।कार चालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और कार को कांवड़ियों के बीच से निकालता हुआ फरार हो गया।
वायरलेस पर अलर्ट भेजे जाने के बाद पुलिस ने आईसीसीसी (Integrated Command and Control Center) की मदद से कार को ट्रेस किया और आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान दक्ष श्रीवास्तव (निवासी करगैना, सुभाषनगर) के रूप में हुई है। बताया गया है की उसके साथ कार में बैठा शिवेंद्र यादव भी नशे में पाया गया।
कड़ी धाराओं में केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है:
- धारा 307: हत्या का प्रयास
- धारा 353: शासकीय कार्य में बाधा
- धारा 279: लापरवाही से वाहन चलाना
पुलिस अब आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।