गुरुग्राम के चौमा गांव में पुलिस को एक महिला का शव मिला, जानकारी से पता चला है कि महिला की उसके लिव इन पार्टनर ने हथौड़ा मार कर हत्या कर दी दअरसल महिला ने पार्टनर के कहने पर अंडा की भुर्जी नहीं बनाई थी पुलिस के पुछताछ के दौरन आरोपी लल्लन सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल हुआ शंखनाद, मथुरा में होगा 26 अप्रैल को मतदान
गुरुग्राम से एक सनसनीखेज वारदात समाने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जहां 35 वर्षिय लल्लन यादव ने अपने लिव इन पार्टनर की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जानकारी से पता चला है कि मृतिका ने पार्टनर के कहने पर EGG करी न बनाने पर अरोपी ने महिला को हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गुरूग्राम पुलिस को चौमा गांव में निर्माणाधीन मकान में एक मृत महिला का शव मिला पुलिस ने शनिवार को अरोपी लल्लन यादव को गिरफ़्तार कर लिया है
पुलिस के द्वार कड़ी पूछ्ताछ के दौरन आराेपी लल्लन यादव ने अपना जुर्म कबूल कर ममाले का ख़ुलासा किया और आराेपी ने बताया कि उसके कहने पर महिला के EGG करी न बनाने पर नशे की हालत में महिला को बेल्ट व हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी पुलिस ने इस मामले में आराेपी लल्लन यादव को गिरफ़्तार कर लिया है
आरोपी है बिहार का निवासी
बिहार के मधेपुरा जिले के औराही गांव के मूल निवासी लल्लन यादव को पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के सराय काले खां इलाके से हिरासत में लिया है.जानकारी से पता चला है कि मृतिका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है जोकी कचरा बीना करती थी सूत्रों से पता चला है कि अंजली का शव बुधवार को चौमा गांव के निर्माणाधीन मकान में मिला शव के देखे जाने के बाद इमारात के केयरटेकर ने पुलिस को सूचित कर शिकायत दर्ज करायी
चौमा गांव में मजदूरी करने आए थे दोनों
पुलिस ने बताया की आरोपी और अंजलि को 10 मार्च को निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के लिए गुरुग्राम बस स्टैंड से चौमा से आये थे बिल्डिंग मालिक को आरोपी ने महिला को अपनी पत्नी बताया था पूछताछ से पता चला कि पत्नी की माह 6 पहले ही सांप के काटने से मौत हो गई थी
आरोपी की सात माह पहले ही मृतिका से हुई थी मुलाक़ात
पुलिस के मुताबिक आरोपी की सात माह पहले ही मृतिका से हुई थी मुलाक़ात कूड़ा बीनने वाली अंजलि और आरोपी लल्लन यादव मजदूरी करके दोनों साथ रहने लगे पालम विहार के एसीपी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी अंजलि की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. -पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और बेल्ट बरामद कर लिए हैं आरोपी से पुछताछ की जा रही है
Trending Videos you must watch it