ओटीटी के विजेता एल्विश यादव व मैक्सटर्न के बीच दो दिन हुआ जमकर झगड़ा और झगड़े के बाद दोनों में हुआ फिर से भाईचारा

एल्विश यादव और मैक्सटर्न

ओटीटी के विजेता एल्विश यादव व मैक्सटर्न के बीच बीते दो दिन झगड़ा चल रहा था और दोनों ने एक दूसरे पर जान से मारने के गंभीर आरोप भी लगाये थे लेकिन दो दिन बाद एलविश यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कीऔर इस पोस्ट में उनके साथ मैक्सटर्न भी नजर आ रहे हैं एल्विश यादव ने लिखा कि, भाईचारा ऑन टॉप! अब हमने अपनी लड़ाई सुलझा ली है बिग बॉस ओट विजेता ने एक नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था, “कि एक घर में बर्तन होते हैं. तो बजेंगे तो सही. भाईचारा ऑन टॉप”

ओटीटी के विजेता एल्विश यादव व सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के बीच बीते दो दिन से जमकर झगड़ा चल रहा था और दोनों ने एक दूसरे पर जान से मारने के गंभीर आरोप भी लगाये थे और दोनों के बीच चल रहा झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा है और दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वाइरल होने के बाद ने बीते दो दिन से बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव व कांटेट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न दोनों ही खूब चर्चा में रहें हैं

एल्विश यादव व सागर ठाकुर के बीच इस झगड़े से एल्विश यादव को पुलिस दवारा नोटिश भी जारी किया गया और एल्विश यादव पर टीका टिप्पणी भी की गयी हालांकी एल्विश यादव व सागर ठाकुर ने अपनी इस लड़ाई को यहीं विराम देते हुए दोनों ने अपने बीच के विवाद को सुलझा लिया है और उसके बाद एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की और इस पोस्ट में उनके साथ मैक्सटर्न भी नजर आ रहे हैं एल्विश यादव ने लिखा कि, भाईचारा ऑन टॉप! अब हमने अपनी लड़ाई सुलझा ली है बिग बॉस ओट विजेता ने एक नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था, “कि एक घर में बर्तन होते हैं. तो बजेंगे तो सही. भाईचारा ऑन टॉप”

क्या था पूरा मामला-जानकारी के मुताबिक 8 मार्च दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एल्विश यादव व सागर ठाकुर के बीच हुए झगड़े की वीडियो वाइरल हुई जिसमें एल्विश यादव सागर ठाकुर को पीटते दिखाई दे रहे हैं जिसमें सागर ठाकुर ने एल्विश यादव पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने के आरोप लगाते हुए गुरुग्राम के सैक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई.युटूबर सागर ठाकुर ने कहा कि में इतना तो समझ चुका हूँ अगर आपके पास पैसा है तो कुछ भी कर सकते हो यहाँ तक की आप FIR भी बदल सकते हैं और उन्होने यह भी बताया कि एल्विश यादव ने लोकेशन अपने घर की भेजी थी और मैं समझ रहा था कि वो मुझे पब्लिक लोकेशन पर बुला रहे थे

सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया सागर ठाकुर ने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनकी कहानी के अपने पक्ष का खुला किया और बताया की कैसे एल्विश ने उनके साथ बरहमीं से मरपीट की। और उन्होंने यह भी कहा कि एल्विश उनकी रीड की हड्डी को तोड़ना चाहता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »