ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर में बुधवार देर रात हरिद्वार से लौटते समय भोले बाबा के भक्त सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को पास के अस्पताल में एडमिट करवा दिया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : UP Police Constable Exam Date: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा , यहां से नोट कर लें पूरा शेड्यूल।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को थाना दनकौर क्षेत्र में भोले के भक्तों की बाइक डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना में घायल हुए युवकों की पहचान अमित और मोहित निवासी बल्लमगढ़ के तौर पर हुई है।
इस घटना के संबंध में पुलिस नेबताया कि घटना के वक्त दोनों युवक हरिद्वार से गंगा स्नान कर घर वापस आ रहे थे। थाना दनकौर क्षेत्र में हरिद्वार से लौटते समय भोले के भक्तों की बाइक डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और दोनों की हालत में सुधार है
Trending Videos you must watch it