उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गयी है। ताजा मामला लखनऊ जिले का है। बताया जा रहा है की बुधवार को रहीमाबाद स्टेशन के पास दिलावरनगर में बुधवार को ट्रेन की पटरी पर लकड़ी का गुटका रख दिया। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:कौन हैं जस्टिस बीआर गवई, जो होंगे देश अगले CJI, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश
ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश की आशंका में एक बार फिर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रहीमाबाद स्टेशन के पास दिलावरनगर में बुधवार को ट्रेन की पटरी पर लकड़ी का तना रखा गया, जो एक बड़ा हादसा भी बन सकता था। गनीमत रही कि गाड़ी संख्या 05577 के लोको पायलट ने समय रहते खतरे को भांप लिया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
लोको पायलट की सतर्कता से बची कई जानें
हादसा उस समय टल गया जब ट्रेन के लोको पायलट की नजर पटरियों पर रखे करीब ढाई फीट लंबे और छह इंच मोटे सूखे लकड़ी के तने पर पड़ी। सूचना पर तत्काल आरपीएफ मौके पर पहुंची और लकड़ी के अवरोध को हटाया गया। इस दौरान पटरियों के पास से आम की हरी डालियां और भी बरामद हुआ, जिससे साजिश की आशंका को बल मिला है।
जांच में जुटीं एजेंसियां, केस दर्ज
स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना देने के बाद आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम को DN लाइन पर थोड़ी दूरी पर और भी लकड़ियां रखी हुई मिलीं, जिन्हें तुरंत हटाया गया।
ट्रेनें रोकनी पड़ीं, यात्रियों को भारी असुविधा
सुरक्षा कारणों से घटना के दौरान ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोकी गई, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
दिलावरनगर में इससे पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें पटरियों पर लकड़ी का तना पाया गया था। उस मामले में एफआईआर दर्ज कर एटीएस और अन्य एजेंसियों ने जांच की थी, लेकिन बाद में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर ऐसी ही साजिश सामने आने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।