योगी सरकार का बड़ा तोहफा, कर्मचारियों के DA में की जायेगी 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानें डिटेल…

योगी सरकार

योगी सरकार का तोहफा : केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार ने भी की बडी घोषणा की है, होली के इस त्यौहार पर कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है जिससे कर्मचारियों के बढ़ाये गये महंगाई भत्ता से सरकारी खजाने पर 350 करोड़ का खर्चा और बढ़ जायेगा

यह भी पढ़ें : यूपी की राह पर महाराष्ट्र, अहमदनगर का नाम बदलकर हुआ अहिल्या नगर।

अभी हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से बडी घोषणा की गयी, वहीं योगी सरकार ने भी होली के इस त्यौहार पर राज्य के सभी कर्मचारियों को एक उपहार भेंट किया योगी सरकार ने इस खास मौके पर बड़ा फैसला लिया है राज्य सरकार ने कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का अहम फैसला लिया है जिससे कर्मचारियों के वेतन में अधिक वृद्धि हो जाएगी जिससे सभी कर्मचारी खुशी से उछल पड़ेंगे उन्हे यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से दिया जायेगा

महंगाई भत्ते से सरकारी खजाने पर 350 करोड़ रुपये का बढ़ेगा खर्चा
आगामी लोकसभा के चुनाव से पहले होली के इस त्यौहार पर योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान योगी सरकार द्वारा राज्य के 10 लाख कर्मचारियों व 8 लाख शिक्षकों के मंहगाई भत्ते को 4 फीसदी बड़ा दिए गया है और यह मंहगाई भत्ता राज्य के सभी कर्मचारियों को 1जनवरी 2024 से दिया जाएगा कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 46 फीसदी से पूरे 50 फीसदी हो गया है राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार के द्वारा मंहगाई भत्ते के सबंध में आदेश जारी कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों का बड़ाया गया 4 फीसदी DA जनवरी, फरवरी का मंहगाई भत्ता उनके PF खाते में जमा कर दिया जाएगा और मार्च का महंगाई भत्ता वेतन के साथ दिया जाएगा

जानिये महंगाई भत्ते से वेतन में होगी कितनी बढ़ोत्तरी
योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान योगी सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने के बाद कर्मचारी को वेतन में सीधे सीधे 720 रुपये का इजाफा बढ़ जायेगा जैसे किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो 46 प्रतिशत के हिसाब से उसका मंहगाई भत्ता 8,280 रुपये होगा और अब 4 फीसदी मंहगाई भत्ता बड़ाने के बाद महंगाई भत्ता 8,280 रुपये से बड़कर पूरे 9,000 रुपये हो जाएगा

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »