मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के दौरान विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वदेशी को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी त्योहारों में रिश्तेदारों को स्वदेशी उपहार ही दें और विदेशी उत्पादों से बचें, क्योंकि विदेशी कंपनियां भारत से मुनाफा कमा कर देश के खिलाफ साजिशों में उस पैसे का इस्तेमाल करती हैं।
यह भी पढ़ें: मथुरा: महिला ने आर्मी एरिया के बाहर जमकर काटा बबाल, भाइयों पर जमीन हड़पने के लगाए गंभीर आरोप
योगी ने कहा, हमारा हस्तशिल्पी और कारीगर जो भी उत्पाद बनाता है, उसे खरीदेंगे तो पैसा हमारे देश में रहेगा, जिससे भारत मजबूत होगा। उन्होंने आगे जोड़ा कि विदेशी वस्तुएं खरीदने से भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान और आतंकवाद को बढ़ावा मिल सकता है।
“एक जनपद, एक उत्पाद” योजना से 2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में इस योजना के तहत 96 लाख से अधिक यूनिट्स कार्यरत हैं, जिससे 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।
कश्मीर, राम मंदिर और स्वदेशी मॉडल पर दिया जोर
सीएम योगी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “लोगों को लगता था कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इसे साकार कर दिखाया।” उन्होंने धारा 370 हटाने को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने वाला कदम बताया।
योगी ने कहा कि आज का युवा केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बन रहा है। भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस, पीएसी और यातायात विभाग की टीमें पूरे आयोजन स्थल पर तैनात रहीं। पार्किंग और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।
सम्मेलन में मौजूद रहे कई बड़े नेता
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विधायक पूरन प्रकाश और दीनदयाल धाम समिति के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





